Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी

नई दिल्ली: कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. यह 14 मार्च रात 12 बजे से प्रभावी है. इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है. इस फैसले के बाद देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे. सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, 1 रुपये प्रति लीटर रोड और इंफ्रा सेस लगाने का ऐलान किया है. सरकार ने अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी है.

बताया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट से तेल कंपनियों को मिलने वाले लाभ को नियंत्रण में करने के लिए की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोलऔर डीजल के दाम में और गिरावट आने की संभावना बनी हुई थी. गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है. पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है.

Exit mobile version