Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

18 साल से ऊपर के लोग कोरोना टीके के लिए 28 अप्रैल से कोविन पर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के लिए तीसरे चरण का टीकाकरण कार्यक्रम एक मई से शुरू होने जा रहा है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय 28 अप्रैल से कोविड प्लेटफार्म व आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस चरण में 18 साल से ऊपर सभी लोग कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकेंगे।
 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस बारे में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि टीकाकरण करवाने के लिए 24 अप्रैल से ही पंजीकरण करवाना है। यह जानकारी पूरी तरह से  गलत है। 18 साल से ऊपर के सभी लोग 28  अप्रैल से  कोविड  प्लेटफार्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिय़ा पहले चरण की तरह ही करवा सकेंगे।
 
Exit mobile version