Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

29 नवंबर को ट्रैक्टरों से संसद भवन तक जाएंगे किसाान: टिकैत

नई दिल्ली: किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केन्द्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है। ऐसे में किसान अपना आंदोलन और तेज करने जा रहे हैं। टिकैत ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि किसान 29 नवबंर को अपने ट्रैक्टरों-ट्रॉलियों में सवार होकर संसद भवन तक जाएंगे।

अपने ट्वीट में टिकैत ने कहा कि सरकार को यह बात समझनी चाहिए कि किसानों के ट्रैक्टर अभी वहीं हैं और किसान भी वहीं हैं। किसान सरकार को जगाने और अपनी बात मनवाने के लिए एक बार पुन: 29 नवंबर को संसद भवन तक जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि 29 नवबंर से संसद का शीलकालीन सत्र आरंभ हो रहा है। इसको देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चे ने पहले ही घोषणा कर दी है कि 500 किसान हर दिन अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर संसद भवन तक जाएंगे। मोर्चे ने कहा था कि संसद तक जाने वाले सभी किसान नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन करेंगे। जितने दिन संसद चलेगी उतने दिन किसान अपनी बात संसद तक पहुंचाने के लिए वहां जाते रहेंगे।

Exit mobile version