Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

उत्तराखंड के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद में किया हंगामा

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के सोमवार को शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. संसद के दोनों सदनों में उत्तराखंड के मुद्दे पर कांग्रेस ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे कांग्रेस सांसद वेल में पहुंच गए.

वही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार का उत्तराखंड मामले से कोई लेना-देना नहीं है. वहां की जो भी स्थिति है वह कांग्रेस की आंतरिक समस्या की वजह से हैं. वही दूसरी ओर राज्यसभा में भी कांग्रेसी सांसदों ने उत्तराखंड का मुद्दा उठाया.

इस सत्र के दौरान लोकसभा में 13 विधेयक और राज्यसभा में 11 विधेयक पारित कराना सरकार का लक्ष्य होगा. लोकसभा अध्यक्ष ने संसद की सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.

Exit mobile version