Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ई. पलानीसामी बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री, 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली

नई दिल्ली: ई. पलानीसामी तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके साथ 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

राजभवन में गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने पलानीसामी को शपथ दिलाई. राज्यपाल ने पलानीसामी को 15 दिनों के भीतर विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने को कहा है. शपथ लेने के बाद पलानीसामी अन्नाद्रमुक संस्थापक एमजी रामचंद्रन और जयललिता के स्मारकों पर गए जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की.

विश्वास मत परीक्षण 18 फरवरी को होगा. इस बीच मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण कर दिया है. उन्होंने गृह, वित्त, लोकनिर्माण, राजमार्ग और छोटे बंदरगाह जैसे अहम विभाग अपने पास ही रखे हैं. जयललिता और पन्नीरसेल्वम मंत्रिमंडलों के समय उनके पास लोकनिर्माण, राजमार्ग और छोटे बंदरगाह जैसे अहम विभाग थे.

दरअसल, शशिकला के करीबी पलानीसामी और पांच अन्य मंत्रियों को राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने मिलने के लिए राजभवन बुलाया था. मुलाकात के बाद यह साफ हो गया कि मुख्यमंत्री पलानीसामी ही होंगे. पलानीसामी ने दावा किया था कि उसे 124 विधायकों का समर्थन है.

Exit mobile version