Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, शुक्रवार को होगी चर्चा

New Delhi: संसद का मॉनसून सत्र बुधवार से शुरू हो गया. मॉनसून सत्र 10 अगस्त तक चलेगा. सत्र कुल 18 दिनों तक चलेगा.

बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में पहला अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है. कांग्रेस और टीडीपी के कई सांसदों ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था, जिसमें से एक प्रस्ताव को सदन में 50 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के बाद स्पीकर की ओर से स्वीकार किया गया.

अब इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा और वोटिंग कराई जाएगी. मॉनसून सत्र में सरकार की ओर से 46 विधेयकों को एजेंडे में रखा गया है. जिनमें तीन तलाक, भगौड़ा आर्थिक अपराधी और स्टेट बैंक निरसन जैसे कई अहम विधेयक शामिल हैं.

Exit mobile version