Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ग्लोबल रैंकिंग में भारत दुनिया का चौथा ताकतवर देश, पाकिस्तान 13वें नंबर पर

दुनिया के सशस्त्र बलों की ताजा ग्लोबल रैंकिंग में अमेरिकी फौज शीर्ष पर है. दुनिया भर की सेनाओं पर विश्लेषण करने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायर पॉवर के मुताबिक, दूसरे नंबर पर रूस और तीसरे नंबर पर चीन की सेना आती है. फ्रांस 5वें नंबर पर है. वहीं, भारत फ्रांस से ऊपर चौथे नंबर पर है. लिस्ट में पाकिस्तान को 13वां नंबर मिला है.

ग्लोबल फायरपॉवर वेबसाइट 50 फैक्टर्स के आधार पर रैंकिंग जारी करती है. इसमें रक्षा बजट, जनबल और देश के पास मौजूद सैन्य उपकरण को देखा जाता है, जिसमें हथियारों की श्रेणी, सैन्य लचीलापन और प्राकृतिक संसाधन भी शामिल होते हैं. हालांकि इस रैंकिंग में परमाणु क्षमता का ध्यान रखा गया है, पर इसे काउंट नहीं किया गया है.

Exit mobile version