Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नए नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने संभाली कमान

नई दिल्ली: नए नौसेना प्रमुख के रूप में मंगलवार को एडमिरल सुनील लांबा ने कमान संभाली. उन्होंने कमान संभालने के बाद देश के समुद्री सीमा क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. नेविगेशन एवं डायरेक्शन के विशेषज्ञ 58 वर्षीय लांबा के पास नौसेना प्रमुख के रूप में तीन वर्ष का कार्यकाल होगा. उन्होंने एडमिरल आर के धवन के बाद नौसेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली है. धवन सेवानिवृत्त हो गए हैं.

सुनील लांबा नेविगेशन और डायरेक्शन के विशेषज्ञ माने जाते हैं. 30 साल से ज्यादा के सेवा काल में उनका अच्छा खासा परिचालन संबंधी अनुभव रहा है. उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी. वह आईएनएस सिंधुदुर्ग (कवरत्ति), आईएनएस दौनागिरी, आईएनएस रणविजय, आईएनएस हिमगिरी, आईएनएस मुंबई के नेविगेशन ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके हैं.

PHOTO: TWITTER

Exit mobile version