Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

देश में कोरोना के नए मामले डेढ़ लाख के पार

– 24 घंटों में आए कोरोना के 1.52 लाख से ज्यादा मामले, 839 लोगों की हुई मौत 
-देश में रिकवरी रेट हुआ 90.43 प्रतिशत
 नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 52 हजार 879 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1 करोड़ ,33 लाख,58 हजार,805 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 839 लोगों की मौत हो गई। इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 1 लाख,69 हजार,275 तक पहुंच गई है।
रविवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में इस समय 11 लाख,08 हजार,087 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,20 लाख,81 हजार,443 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 90.43 प्रतिशत हो गया है।
 24 घंटो में 14 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 10 अप्रैल को 14 लाख,12 हजार,047 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 25 करोड़,66 लाख,26 हजार,850 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Exit mobile version