Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, राष्ट्रपति से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा

New Delhi: संसद भवन के सेन्ट्रल हॉल में आयोजित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह ने पार्टी के नेता का प्रस्ताव रखा जिसका राजनाथ सिंह और नितीन गडकरी समेत सभी सांसदों ने समर्थन किया. इसके बाद अध्यक्ष ने संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम की विधिवत घोषणा की.

इसके बाद अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बदल ने NDA के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव दिया. जिसका समर्थन जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, समेत NDA के घटक दलों के नेता ने समर्थन किया. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी NDA के नेता चुन लिए गए.

इसके बाद नरेंद्र मोदी रात 8 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. नरेंद्र मोदी ने NDA की सरकार बनाने का दावा राष्ट्रपति को पेश किया.

Exit mobile version