Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को भूलेगा नहीं राष्ट्र: राष्ट्रपति

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ में माओवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि राष्ट्र उनके बलिदान को कभी भूलेगा नहीं।  

राष्ट्रपति कोविंद ने रविवार को ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ में माओवादी विद्रोह से जूझते हुए सुरक्षाकर्मियों की हत्या गहरी पीड़ा का विषय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। राष्ट्र उनके दर्द में भागीदार है और इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। 
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार
Exit mobile version