Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में निधन

New Delhi: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वे 85 साल के थे.

लालजी टंडन का 12 जून से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से तबीयत ज्यादा खराब थी.

लाल जी टंडन के निधन की सूचना उनके बेटे आशुतोष टंडन ने दी. आशुतोष टंडन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं.

राज्यपाल लालजी टंडन के लीवर में दिक्कत पाए जाने और यूरिन में कठिनाई के साथ बुखार की शिकायतों के बाद उन्हें पहली बार 12 जून को मेदांता में भर्ती कराया गया था. बाद में, उन्हें यकृत और यूरिन इंफेक्शन का पता चला. 16 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना था.

उनके निधन पर उत्तरप्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.

उनके निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

Exit mobile version