Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चांद नहीं आया नजर, ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी

नई दिल्ली: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज यहां ऐलान किया है कि देश के किसी भी हिस्से में ईद का चांद नजर नहीं आया है. इसलिए ईद शुक्रवार यानी 14 मई को मनाई जाएगी.

शाही इमाम ने आज बाद नमाजे-मगरिब जामा मस्जिद में आयोजित मरकजी रूयत-ए-हिलाल कमेटी की बैठक के बाद यह ऐलान किया. बैठक में दिल्ली की मस्जिदों के इमाम और मुस्लिम संगठनों के जिम्मेदार मौजूद थे. शाही इमाम ने कहा है कि कमेटी ने पश्चिम बंगाल, ओडीशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश औरत उत्तर प्रदेश आदि शहरों में चांद निकलने से सम्बंधित जानकारी एकत्र की है.

उन्होंने बताया कि कहीं से भी ईद का चांद निकलने की कोई खबर नहीं मिली है. इसलिए कमेटी ने फैसला लिया है कि भारत में 14 मई शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी. शाही इमाम ने इस मौके पर देशवासियों को ईद की पेशगी मुबारकबाद (अग्रिम बधाई) भी दी है.

Exit mobile version