Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

7वें वेतन आयोग को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: कैबिनेट ने बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मजूरी दे दी गयी है.

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद 98.4 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. इसमें 52 लाख पेंशनभोगी भी शामिल हैं.
इससे वेतन में 23% तक इजाफा होगा. जनवरी में सरकार ने कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर प्रक्रिया के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था. कर्मचारियों को जनवरी 2016 से एरियर दिया जाएगा.

Exit mobile version