Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मिथुन चक्रवर्ती का दावा: तृणमूल के 38 विधायक हैं संपर्क में

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बुधवार को दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में है। इनमें से 21 विधायक ऐसे हैं जो सीधे तौर पर उनके संपर्क में हैं। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विधायकों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने उक्त दावा किया है।

2021 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की शिकस्त के बाद पहली बार बंगाल में सक्रिय हुए मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान बाहुबल के इस्तेमाल से तृणमूल कांग्रेस जीत गई। अगर बंगाल में निष्पक्ष चुनाव हो तो भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि बलपूर्वक जीती हुई सत्ता को बनाए रखना संभव नहीं है और तृणमूल सरकार गिरेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिवसेना का हाल महाराष्ट्र में हुआ है वही हाल तृणमूल कांग्रेस का होने वाला है। भगवान ही इस राज्य को बचाएंगे।

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा के खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है। हमारे ऊपर दंगा कराने के आरोप लगते हैं लेकिन कोई एक ऐसा उदाहरण नहीं बता सकता जहां भाजपा शासित राज्यों में दंगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताने की कोशिश की जाती है लेकिन अगर हमें मुसलमानों का समर्थन नहीं मिलता तो क्या 18 राज्यों में पार्टी की सरकार होती? हिंदू, मुस्लिम, सिख ,इसाई सभी भाजपा को पसंद करते हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल भाजपा में मची टूट को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि जिसे जहां जाना है जाएं। ऐसे लोगों के चले जाने से बेहतर है कि पार्टी समर्पित नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर नए सिरे से उठ खड़ी होगी।

पार्थ चटर्जी के मामले में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि वह किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहते। लेकिन अगर किसी के खिलाफ भ्रष्टाचार के साक्ष्य हैं तो उसे कोई नहीं बचा सकता। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दोषी नहीं है तो उसे डरने की जरूरत नहीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मधुर रिश्तो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उन्हें दीदी कहता हूं और उनके प्रति मेरे मन में कोई भेदभाव नहीं है। पता नहीं वह मेरे बारे में क्या सोचती हैं।

तृणमूल का पलटवार
 इस पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि मिथुन चक्रवर्ती डायलॉग्स मारने के लिए फेमस है और उनका यह बयान भी डायलॉग ही है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। वह कभी कभार बंगाल आते हैं और तरह तरह की बयानबाजी करते हैं। अगर उनमें दम है तो डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती हुई कीमतों पर भी बात करें।

Exit mobile version