Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारतीय वायुसेना के लापता विमान AN-32 का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान AN-32 को लापता हुए 24 घंटे से ज़्यादा हो गए हैं. AN-32 विमान को खोजने के लिए युद्धस्तर पर अभियान जारी है. इतने समय के बाद भी अब तक विमान का कोई सुराग़ नहीं मिला है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर तलाशी अभियान का जायज़ा लेने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं.

वायुसेना का AN32 विमान शुक्रवार को चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जाते वक्त लापता हो गया था. सुबह 8.30 बजे उड़ान भरने के बाद 8.46 बजे तक विमान संचार संपर्क में था लेकिन 9.12 मिनट के बाद इसका रडार से संपर्क टूट गया. जहां से विमान रडार पर से गायब हुआ है वह जगह चेन्नई से करीब 300 किलोमीटर दूरी है. 

विमान के गायब होने की खबर मिलते ही इस अभियान में नौसेना और कोस्टगार्ड के 20 के करीब युद्दपोत, सात के करीब पी8 आई, सी 130 और डोर्नियर जैसे निगरानी विमान को खोजबीन अभियान में लगा दिया है. नौसेना ने अपनी एक पनडुब्बी को भी बंगाल की खाड़ी में तलाशी अभियान में तैनात कर दिया है.

Exit mobile version