Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नहीं रहीं मशहूर लेखिका महाश्वेता देवी, 90 साल की उम्र में निधन

मशहूर लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का गुरुवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. वो 90 वर्ष की थीं और लंबे समय से उम्र संबंधी बिमारियों से पीड़ित थीं.

महाश्वेता देवी को ज्ञानपीठ, पद्मश्री और मैगसेसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका था. साहित्य के अलावा उनका सामाजिक कार्यों के प्रति भी रुझान था. वो पिछले तीन दशक से आदिवासियों के हित के लिए काम कर रही थीं. महाश्वेता देवी द्वारा लिखे उपन्यास पर ‘हज़ार चौरासी की मां’, ‘रुदाली’, ‘संघर्ष’ जैसी फिल्में भी बन चुकी हैं.

महाश्वेता देवी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख प्रकट किया और ट्वीट कर उनकी लेखनी की सराहना की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महाश्वेता देवी के निधन को बंगाल के लिए एक बड़ी क्षति बताया.

 

Exit mobile version