Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

17 वें प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने इंदौर पहुंचे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

17 वें प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने इंदौर पहुंचे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलालपुर: 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के लिए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल इंदौर पहुंचे. इंदौर हवाई अड्डे पर इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने बुके देकर सम्मानित किया. साथ में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित थी.

मौके पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रवासी भारतीयों को एक दूसरे के साथ बातचीत करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है. उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक गुरु के रूप में स्थापित हुआ है. भारत की प्रगति से विश्व के कोने कोने में रहने वाले सभी भारतीय गौरवान्वित है.

बताते चलें कि 8 से 10 जनवरी तक इंदौर में 17 वे प्रवासी भारतीय दिवस में 70 देशों से 3500 से अधिक प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे हैं. कोरोना काल के बाद 4 साल बाद यह वास्तविक कार्यक्रम आयोजित है.

इसके पहले 2021 में वर्चुअल रूप से प्रवासी भारतीय दिवस आयोजित किया गया था. कार्यकम के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली है. प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

Exit mobile version