Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, रेस्क्यू के लिए नेवी का हेलीकॉप्टर रवाना

Mumbai:  मुंबई में भारी बारिश के की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है. बदलापुर और वांगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर पानी भरने की वजह से फंस गई है. ट्रेन में लगभग 700 यात्री मौजूद हैं. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और सिटी पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. यात्रियों के रेस्क्यू के लिए नेवी का हेलीकॉप्टर भी रवाना किया गया.

फंसे हुए यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई. सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रेन से नीचे ना उतरें, ट्रेन सुरक्षित है.

NDRF की टीम ने 300 लोगों को रेस्क्यू किया

एनडीआरएफ की टीम ने महिलाओं और बच्चों समेत अब तक 300 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. महालक्ष्मी एक्सप्रेस से अब बुजुर्गों को निकाला जा रहा है.

ट्रैक पर 2 फीट पानी

रेलवे के जनरल मैनेजर ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी ट्रैक पर 2 फीट पानी है, जब एक फीट से कम रह जाएगा तब ट्रेन को बदलापुर की ओर रवाना किया जाएगा.

ट्रैक पर पानी भरने से रेलवे सेवा बाधित

इसके अलावा बारिश की वजह से रेल सेवा भी प्रभावित हुई है. मुंबई के बदलापुर स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

Exit mobile version