Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बदल गया मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम, अब हुआ ‘बनारस’

Varanasi: उत्तरप्रदेश के वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है. इस स्टेशन को अब ‘बनारस’ के नाम से जाना जायेगा. इस स्टेशन के नाम में परिवर्तन की स्वीकृति गृह मंत्रालय ने 18 अगस्त को ही दे दी थी.

अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नाम बदलने की अनुमति दे दी है. साथ ही मंडुवाडीह स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस’ रखने का आदेश पत्र जारी कर दिया था.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन को अब पूरे देश में लोकप्रिय व प्रसिद्ध नाम ‘बनारस’ से जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने केंद्र सरकार के अनापत्ति पत्र के आधार पर, इस स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बनारस रखने की अनुमति दे दी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर कुल आठ प्लेटर्फार्म हैं. इस स्टेशन पर वाराणसी-नई दिल्ली की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन शिवगंगा एक्सप्रेस, ग्वालियर के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन प्रमुख ट्रेनों का संचालन होता है.

Exit mobile version