Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

तमिलनाडु-पुद्दुचेरी के तट से टकराएगा साइक्लोन निवार, अलर्ट

New Delhi: तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम के बीच तूफान निवार आज शाम को टकराने वाला है. गे इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है.

एनडीआरफ के मुताबिक तटीय इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी है. तमिलनाडु में 12 टीमें, पुदुचेरी में दो टीमें और कराईकाल में एक टीम का गठन किया गया है. साइक्लोन निवार आज शाम साढ़े चार बजे के आसपास पुद्दुचेरी के नजदीक लैंड फॉल करेगा. मौसम विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि कल्पाक्कम और पुदुचेरी के नजदीक ये तूफान टकराएगा. तूफान से पहले ही भारत में दक्षिणी इलाकों में इसका असर दिख रहा है. कल रात 8.30 बजे से आज सुबह 5.30 तक 120 मिलीमीटर की बारिश चेन्नई में हो चुकी है.

तटरक्षक बल ने चार गश्ती पोत और दो हेलीकॉप्टरों को किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार रखा है. विशाखापत्तनम में भी 15 टीमें और तीन डोनियर विमान तैयार रखे गए हैं. दक्षिण रेलवे ने 12 रेलगाड़ियों को स्थगित कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि जलाशयों की लगातार निगरानी की जा रही है और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.

Exit mobile version