Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एलआईसी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा दस्तावेज किया दाखिल

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल कर दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एलआईसी मार्च के पहले हफ्ते में पूंजी बाजार में अपना आईपीओ ला सकती है। इसे देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।

सूत्रों ने रविवार को बताया कि इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी के बोर्ड ने आईपीओ मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी। सूत्रों के मुताबिक एलआईसी बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इस दस्तावेज को सेबी के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के लिए दाखिल किया गया है। सेबी की मंजूरी मिलने के साथ ही एलआईसी मार्च के पहले हफ्ते में अपना आईपीओ ला सकती है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ लाने के लिए पिछले साल सितंबर में 10 मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की थी, जिसमें गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप और नोमुरा भी शामिल हैं। वहीं, कानूनी सलाहकार के तौर पर सिरिल अमरचंद मंगलदास को नामित किया गया है। इससे पहले आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जुलाई 2021 में एलआईसी के विनिवेश को मंजूरी दी थी।

Exit mobile version