Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

केरल बाढ़: अब तक 357 लोगों की हुई मौत, बाढ़ और मूसलाधार बारिश से हालात बेकाबू

केरल: बाढ़ और मूसलाधार बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. 8 अगस्त से जारी भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बाढ़ में मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 357 हो गया है. शनिवार को 33 और शव मिले. लैंडस्लाइड और बाढ़ से करीब तीन लाख से ज्यादा लोग लोग बेघर हो गए हैं. संयुक्त अरब अमीरात के बाद अब कतर ने भी केरल के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. केरल को बाढ़ राहत के लिए कतर 5 मिलियन डॉलर (करीब 35 करोड़ रुपये) देगा.

केरल सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ और लैंडस्लाइड के चलते राज्य की करीब 20 करोड़ की संपत्ति नष्ट हो चुकी है. इस बीच, मौसम विभाग ने केरल के 14 में से 11 जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया था. हालांकि, बाद में 8 जिलों से रेड अलर्ट हटा लिया गया है. रविवार को तिरुवंतपुरम, कोल्लम और कासरगोड में भारी बारिश हो सकती है.

Exit mobile version