Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कर्णाटक में बहुमत की ओर BJP, पार्टी को 106 सीटों पर बढ़त

New Delhi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम अब साफ़ हो गए है. भारतीय जनता पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है. ताज़ा रुझानों में बीजेपी को को 106 सीटों पर बढ़त है. उधर कांग्रेस पार्टी को 74 सीटों पर बढ़त हासिल है. वही जेडी(एस) को 39 सीटों पर बढ़त हासिल है.

चुनाव आयोग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने अब तक 17 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है.

जीत के लिए अभी कुछ और चरणों की मतगणना बाकी है. लेकिन रुझानों से स्पष्ट दिख रहा है कि भाजपा राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में आ रही है.

कर्णाटक विधानसभा में 224 सीट है. जिनमे 222 सीटों पर पड़े मतों की गिनती मंगलवार को हुई. मतदान 12 मई को हुआ था. चुनाव आयोग के अनुसार 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ था.

21 राज्यों में सरकार या सरकार में भागीदारी में है भाजपा 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराने के बाद भारतीय जनता पार्टी देश के कुल 21 राज्यों में सरकार या सरकार में भागीदारी हो गयी है. 2014 में केंद्र में सरकार बनने के समय बीजेपी या एनडीए की केवल 8 राज्यों में सरकार थी. तब कांग्रेस 14 राज्यों में थी. आपको बताते चलें कि भारत में कुल 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश हैं.

Exit mobile version