Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एक सप्ताह में दूसरा बड़ा रेल हादसा: कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे

लखनऊ: आजमगढ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन आज तडके औरैया जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कम से कम 40 लोगों के घायल होने की खबर है. गृह विभाग के सचिव भगवान स्वरुप ने बताया कि आजमगढ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस देर रात करीब पौने तीन बजे औरैया के पाटा और अछल्दा रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर पलटे , बालू भरे एक डंपर से जा टकरायी. इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे कम से कम 40 यात्री घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है, कि कैफियत एक्सप्रेस के लोकोमोटिव से एक डंपर टकरा गया, जिसकी वजह से डिब्बे पटरी से उतर गये. कुछ यात्रियों को चोटें आईं हैं और उन्हें निकट के अस्पताल में ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रुप से हालात पर नजर रख रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जल्द पहुंचने के आदेश दे दिये हैं.

Exit mobile version