Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जस्टिस रंजन गोगोई बने देश के 46वें CJI

नई दिल्ली: जस्टिस रंजन गोगोई ने बुधवार को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के तौर पर शपथ ले ली. बतौर सीजेआई जस्टिस गोगोई का कार्यकाल 13 महीनों का होगा जो कि नवंबर 2019 में समाप्त होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें सीजेआई पद की शपथ दिलवाई.

बताते चलें कि 18 नवंबर 1954 को जन्मे जस्टिस गोगोई ने 1978 में वकालत शुरू की थी. उन्होंने संवैधानिक, टैक्सेशन और कंपनी मामलों में गुवाहाटी हाईकोर्ट में लंबे समय तक वकालत की. उन्हें 28 फरवरी, 2001 को गुवाहाटी हाईकोर्ट में ही परमानेंट जज के रूप में नियुक्त किया गया.

Exit mobile version