Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सिंगल डोज वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन को आपात इस्तेमाल की मिली मंजूरी

नई दिल्ली: देश में सिंगल डोज वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है। शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि देश में मौजूदा वैक्सीन के साथ अब जॉनसन एंड जॉनसन के वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अब देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और तेजी आएगी।

गत शुक्रवार को अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में कोरोना के खिलाफ सिंगल डोज वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। केन्द्र सरकार ने इस पर विचार करते हुए मंजूरी दे दी है जिससे भारत में महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में तेजी आएगी। उल्लेखनीय है कि भारत में फिलहाल कोवैक्सिन, कोविशील्ड और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का आपात इस्तेमाल किया जा रहा है। मॉर्डना को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है लेकिन वैक्सीन के साथ क्षतिपूर्ति की शर्त पर मामला अभी अटका हुआ है।

Exit mobile version