Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी छात्र उमर खालिद और अनिर्बान ने किया सरेंडर

नई दिल्ली: आखिरकार जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी छात्र उमर खालिद और अनिर्बान ने मंगलवार रात को दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी. दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बुधवार को पुलिस के सामने समर्पण करने के लिए कहा था. वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया है, जहां से उन्हें वसंत विहार थाने ले जाया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उमर खालिद और अनिर्बान मंगलवार रात जेएनयू कैंपस से बाहर निकले. जेएनयू परिसर में छात्रों ने मीडिया की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की ताकि मीडिया इन दोनों छात्रों का पीछा न कर सके. जेएनयू के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को विश्वविद्यालय परिसर के बाहर तक पहुंचाया.

आरोप है कि इन छात्रों ने 9 फरवरी को जेएनयू कैंपस में देशविरोधी नारे लगाए. करीब 10 दिन फरार रहने के बाद गत रविवार रात उमर और उसके साथी जेएनयू कैंपस में दिखाई दिए. दिल्ली पुलिस ने 21 फरवरी को आरोपियों से कहा था कि वे सरेंडर कर दें लेकिन आरोपियों ने 23 फरवरी की रात सरेंडर किया है.

Exit mobile version