Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चुनाव आयोग से शरद यादव को झटका, नीतीश की JDU को माना असली

New Delhi: चुनाव आयोग से जनता दल युनाइटेड (जदयू) के बागी नेता शरद यादव को बड़ा झटका लगा है. आयोग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू को असली पार्टी माना है. इसके साथ ही आयोग ने पार्टी के चुनाव चिह्न् ‘तीर’ का प्रयोग करने की इजाजत भी दी है.

चुनाव आयोग ने आदेश में कहा है कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली प्रतिवादी समूह को विधायिका इकाई और पार्टी के राष्ट्रीय परिषद में भारी बहुमत हासिल है जोकि पार्टी की संगठनात्मक इकाई का उच्चतम स्तर है.

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव चिह्न आदेश के पैराग्राफ 15 के अनुसार नीतीश कुमार की अगुवाई वाला समूह को जनता दल युनाइटेड की मान्यता दी जाती है. आयोग के अनुसार इस तरह नीतीश कुमार की अगुवाई वाले समूह को बिहार में मान्यता प्राप्त पार्टी के तौर पर चुनाव चिह्न् ‘तीर’ के निशान का प्रयोग करने की इजाजत दी जाती है.

मुख्यमंत्री और जनता दल-युनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़ जुलाई में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी में अलग गुट बना लिया था.

Exit mobile version