Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आज से बनेंगे केंद्र शासित प्रदेश

New Delhi: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून, 2019 के अनुसार 31 अक्टूबर दो नए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अस्तित्व में आएंगे.

गुरुवार को इन दोनों प्रदेशों के नए उपराज्यपाल (एलजी) क्रमश: गिरीश चंद्र मुर्मू और आर के माथुर गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे. इस सिलसिले में श्रीनगर और लेह में दो अलग-अलग शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल, दोनों को शपथ दिलाएंगी.

इसके साथ ही देश में राज्यों की संख्या 28 और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 9 हो जाएगी.

नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का फैसला किया था, जिसे संसद ने अपनी मंजूरी दी.

72 साल पहले 26 अक्टूबर, 1947 को कश्मीर के शासक महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ विलय संधि की थी, जिसके बाद यह रियासत भारत का अभिन्न हिस्सा बन गई थी.

Exit mobile version