Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ISRO की बड़ी छलांग, अलग अलग कक्षाओं में 8 सैटेलाइट स्थापित करने के लिए पीएसएलवी-सी35 ने उड़ान भरी

फोटो साभार दूरदर्शन

श्रीहरिकोटा: इसरो ने बड़ी छलांग लगाते हुए आठ उपग्रहों को अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित करने के लिए पीएसएलवी-सी35 लॉन्च कर दिया. इसरो का यह पहला बहुकक्षीय प्रक्षेपण है.

भारत का प्रमुख प्रक्षेपण यान पीएसएलवी को देश के मौसम उपग्रह स्कैटसैट-1 और पांच अन्य देशों के उपग्रह सहित कुल आठ अलग-अलग उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित करने के लिए लॉन्च कर दिया गया. 2 घंटे 15 मिनट की यह PSLV की सबसे लंबी उड़ान है.

खास बात यह है कि इसरो के मुताबिक, यह पीएसएलवी का पहला मिशन है, जिसके तहत उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा.

पीएसएलवी-सी35 सोमवार सुबह 9:12 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर के पहले प्रक्षेपण पैड से प्रक्षेपित किया गया.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस कामयाबी के बाद ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई दी है.

Photo Courtesy: doordarshan

Exit mobile version