Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

तकनीकी कारणों से रोकी गई #Chandrayaan2 की लॉन्चिंग, नई तारीख की घोषणा में लगेगा वक्त

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के महत्वकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग तकनीकी वजहों से रोक दी गई है. अब बताया जा रहा है कि मिशन के लॉन्च की संशोधित तारीख अगले दस दिनों तक नहीं आएगी, क्योंकि ईंधन को खाली करने और जीएसएलवी एमके-3 की जांच में समय लग सकता है.

चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण मंगलवार 2:51 मिनट पर होना था, लेकिन फाइनल काउंटडाउन शुरू होने से 56 मिनट 24 सेकेंड पहले इसे रोक दिया गया. इसरोने एक आधिकारिक बयान में कहा कि लॉन्च व्हीकल में तकनीकी खराबी के चलते प्रक्षेपण रोका गया. अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि वह जल्द ही नई तारीख की घोषणा करेगा.

Exit mobile version