Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

30 साल की सेवा के बाद विमानवाहक पोत INS विराट की हुई विदाई

मुबंई: 30 साल की सेवा के बाद भारतीय नौसेना से विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को विदाई दी गयी. इस जंगी जहाज को सोमवार शाम नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम में विदाई दी गयी.

 

आईएनएस विराट दूसरा ‘सेंटोर’ श्रेणी का विमान वाहक है जो 30 सालों तक भारतीय नौसेना की सेवा में रहा. इसके पूर्व इस विमानवाहक पोत ने रॉयल ब्रिटिश आर्मी के लिए अर्जेंटीना के विरूद्ध फाकलैंड की लड़ाई जीती थी. 27,800 टन के इस विमानवाहक पोत ने नवंबर, 1959 से अप्रैल 1984 तक एचएमएस हर्मीस के तौर पर ब्रिटिश सेना में अपनी सेवा दी तथा नवीनीकरण के बाद इसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. अस्सी के दशक के उत्तरार्ध में भारतीय नौसेना ने 6.5 करोड़ डॉलर में इसे खरीदा था और 12 मई, 1987 को इसे फिर बेड़े में शामिल किया गया था.

Exit mobile version