Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्वतंत्रता सेनानी, हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें कैंसिल

इंडियन रेलवे ने गुरुवार को 502 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कैंसिल ट्रेनों में दिल्ली को यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल को जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. इनमें कैफियात एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और आनंद विहार-गोरखपुर समेत कई ट्रेनों के नाम हैं.

कैंसिल ट्रेनों में 334 गाड़ियों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है वहीं, 168 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल की गई हैं. इसके अलावा 25 ट्रेनों को रूट को डायवर्ट किया गया है. NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी सभी अहम जानकारियां हासिल की जा सकती हैं. सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करके भी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें 1 से 3 घंटे तक लेट

दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 से 3 घंटे तक लेट बताई जा रही है. इन ट्रेनों में पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, गया न्यू दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 1 घंटे 30 मिनट, भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 3 घंटे, रीवा आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 2 घंटे, हावड़ा न्यू दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट और फैजाबाद दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से दिल्ली आ रही हैं.

Exit mobile version