Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारतीय रेल ने की एसी थ्री टियर इकॉनमी क्लास कोच की शुरुआत, कोच में 83 बर्थ है

New Delhi: भारतीय रेल की उत्पादन इकाई-रेलवे कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने हाल ही में भारतीय रेल (आई आर) के पहले लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी)एसी थ्री टियर इकॉनमी क्लास कोच की शुरुआत की है. परीक्षण-परिचालन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.

यह एलएचबी एसी थ्री-टियर कोच का एक नया संस्करण है, जिसकी विशेषताएं निम्न हैं:-

ये एलएचबी इकोनॉमी क्लास के कोच, आवश्यक मंजूरी के बाद, एलएचबी कोच के साथ चलने वाली सभी मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों(राजधानी, शताब्दी और दुरंतो और जन शताब्दी आदि विशेष ट्रेनों को छोड़कर) में शामिल किए जाएंगे.

Exit mobile version