Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यात्रीगण ध्यान दें: 31 मार्च 2020 तक मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की सेवा बंद, रेलवे बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला

नई दिल्ली: देश में Coronavirus के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है.

भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है.

इस दौरान सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा.

मालगाड़ी का परिचालन जारी रहेगा

देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियों का परिचलन जारी रखा जाएगा.

रेलवे ने ऐसा कदम कुछ यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद किया है. जिसने ट्रेन में यात्रा करने को जोखिम भरा बना दिया है. लिहाजा ट्रेन में यात्रा करने से बचें, क्योंकि अगर आपका सहयात्री कोरोना पॉजिटिव है, तो आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

Exit mobile version