Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पाकिस्तान से लौटी उज्मा, सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर किया स्वागत

Uzma touches the feet of Indian Foreign Minister Sushma Swaraj as a mark of respect and gratitude upon her return to India, in New Delhi, Thursday, May 25, 2017. Uzma, an Indian woman who was allegedly forced to marry a Pakistani man, returned to India Thursday after the Islamabad High Court allowed her plea to return to India. Uzma had travelled to Pakistan earlier this month and has accused Tahir Ali, whom she reportedly met in Malaysia, of forcing her into marrying him in Pakistan on May 3. (AP Photo/Manish Swarup)

नई दिल्ली: पाकिस्तान में ‘बंधक’ बनाकर रखी गई उज्मा गुरुवार सुबह भारत लौट आई. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उसका स्वागत किया. इसके साथ ही बाघा बार्डर पर भारतीय पक्ष ने उसका जोरदार स्वागत भी किया. उज्मा से बंदूक के बल पर पाकिस्तानी नागरिक ने शादी की थी. फिर वह किसी तरह इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास पहुंची और मदद मांगी थी.


इसके बाद पाकिस्तान के इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय उच्चायोग में शरण लेने वाली भारतीय महिला को भारत लौटने की आज अनुमति दे दी थी.

पाकिस्तान में से भारत लौटी उज्मा के परिजनों ने सरकार का धन्यवाद किया जिसने दावा किया था कि पाकिस्तान में उसे बंदूक के दम पर शादी के लिए मजबूर किया गया. परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ”इतनी जल्द” घर वापस लौटेगी.

उज्मा नई दिल्ली की रहने वाली है. ऐसा माना जाता है कि वह ताहिर अली से मलेशिया में मिली थी और उसे उससे प्यार हो गया. उसने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को बताया कि वह पाकिस्तान यात्रा पर पहुंची तो अली ने तीन मई को उसे शादी के लिए मजबूर किया.

Exit mobile version