Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारत-फ्रांस के बीच हुआ करार, 2019 तक मिल जाएंगे 36 विमान

नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत-फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों की डील पर हस्ताक्षर हो गए है. करीब 59,000 करोड़ की इस डील पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और फ्रांस के रक्षा मंत्री ने हस्ताक्षर कर दिए है.

यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो भारतीय वायुसेना की पहली पसंद है. यह हर तरह के मिशन पर जा सकता है. राफेल हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने में सक्षम है. इसकी अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/घंटा है.चीन के पास भी इसकी टक्कर का कोई विमान नहीं है. यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.

सौदे को लेकर शुरुआती बातचीत 1999-2000 में हुई थी. उन दिनों वायुसेना लड़ाकू विमानों के घटते बेड़े को लेकर चिंतित थी. राफेल सौदे पर हस्ताक्षर होने के 36 महीने के भीतर यानी 2019 में विमान आना शुरू जाएंगे. सभी 36 विमान 66 महीने के भीतर भारत आ जाएंगे.

Exit mobile version