Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे पायदान पर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं वो परेशान करने वाले है. रोजाना आने वाले मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, पिछले तीन से चार दिनों में हर रोज 90 हजार से एक लाख के बीच लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे में कुल संक्रमितों की संख्या 47 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 47 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. विश्व परिदृश्य में देखें तो भारत, कोरोना वायरस के मामलों में सिर्फ अमेरिका से पीछे है. अमेरिका में इस वक्त कुल संक्रंमितों की संख्या 64,83,064 है, तो वहीं दूसरे नंबर पर भारत 47,54,356 मामलों के साथ है.

भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 43,15,687 मामले हैं. चौथे पर रूस 10,53,663 और पांचवे पर पेरु 7,16,670 मामलों के साथ है. इस लिस्ट में चौथे पाय़दान पर रूस करीब 10 लाख मामलों के साथ है. यानि की तीसरे और चौथे पायदान के बीच करीब 30 लाख मामलों का फर्क है. भारत पिछले कई दिनों से विश्व में एक दिन के मामलों में टॉप पर है.

Exit mobile version