Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

#Corona: US-ब्राजील को भारत ने छोड़ा पीछे: एक हफ्ते में दूसरी बार 24 घंटे में सबसे अधिक केस

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में दुनिया में किसी भी देश से सबसे अधिक केस भारत से ही आए हैं. शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल 62 हजार से अधिक केस आए. जबकि भारत के बाद अमेरिका और ब्राजील का नंबर रहा.

पिछले एक हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारत इस लिस्ट में सबसे ऊपर आया है, इससे पहले 3 अगस्त को जब भारत में 52 हजार के करीब मरीज मिले थे, तब वो भी सबसे अधिक थे. भारत में करीब 62 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि अमेरिका में करीब 59 हजार और ब्राजील में 53 हजार केस आए हैं. दुनिया में इस वक्त ये तीन देश ही ऐसे हैं, जहां पर हर रोज आधे से अधिक केस सामने आ रहे हैं. भारत में पिछले करीब दो हफ्तों से हर रोज आने वाले केस का औसत 50 हजार से अधिक है.

Exit mobile version