Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

250 से 300 रुपये के बीच होगा देश की पहली बुलेट ट्रेन का सफ़र

मुम्बई: देश की पहली बुलेट ट्रेन पर तेजी से काम चल रहा है. मुंबई और अहमदाबाद के बीच बनने वाले पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की सेफ्टी पर फोकस करते हुए इस तरह का प्लान बनाया गया है कि स्टेशन में एंट्री के लिए पैसेंजर के बोर्डिंग पास की पहले स्कैनिंग की जाएगी. मुंबई से अहमदाबाद बीच 12 स्टेशन का सफर 2 घंटे में पूरा होगा. इसके स्टेशन भी मेट्रोल की तरह से क्लोज डोर सिस्टम के तहत बन रहे है. मतलब साफ है कि स्टेशन में फ्री एंट्री नहीं होगी. आपको बता दें कि इसके किराए का भी ऐलान हो गया है.

मुंबई और अहमदाबाद के रूट पर एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक सफर करने के लिए यात्रियों को 250 से 300 रुपये के बीच किराया देना होगा. वहीं, पूरा सफर सिर्फ 3000 रुपये में पूरा कर सकेंगे. नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक अचल खरे ने बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की लाइन तो एलिवेटिड होगी ही, साथ ही इसके स्टेशन भी क्लोज डोर सिस्टम के तहत होंगे यानी स्टेशन में फ्री एंट्री नहीं होगी.

Exit mobile version