Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कश्मीर मसले को सुलझाने के लिए किसी तीसरी ताकत की जरूरत नहीं: राजनाथ

नई दिल्ली: कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के समापन पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के साथ मजबूरी का कोई रिश्ता नहीं बनाना चाहती, बल्कि ऐसा रिश्ता चाहती है जो भावनाओं पर आधारित हो. राजनाथ ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर के प्रति पाकिस्तान की भूमिका ‘पाक’ नहीं है, उसे कश्मीर के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना होगा.

राजनाथ सिंह ने कश्मीर के लोगों से सबसे पहले शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद की अपील की और साथ ही कहा कि कश्मीर के लोगों से अपील की कि यहां के हालात सुधारने के लिए लोग अपने सुझाव दें. उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद होने पर मिल-बैठकर और बातचीत से मसला सुलझाएं. कश्मीर में स्थिति में सुधार के लिए किसी तीसरी ताकत की जरूरत नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी. कश्मीर के संबंध में पाकिस्तान की भूमिका पाक नहीं है, उसे अपना व्यवहार बदलना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा, केवल पाकिस्तान को दूसरे देशों के आंतरिक मामलों से दूर रहने के लिए कहा है.

Exit mobile version