Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हीराखंड एक्सप्रेस के इंजन सहित 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 32 की मौत

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में 32 लोगों की मौत की हो गई है. वही 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

ट्रेन शनिवार दोपहर 3 बजे जगदलपुर से भुवनेश्वर के लिए निकली थी. और देर रात ओडिशा के रायगढ़ से 35 किलोमीटर दूर विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास दुघटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रेन के इंजन के अलावा 1 लगेज वैन, 2 जनरल बोगी, 2 स्लीपर डिब्बे और 1 थर्ड एसी और 1 सेकेंड एसी कोच पटरी से उतर गया.

रेल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुखद जताते हुए संवेदना प्रकट की है.

रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि कुल चार राहत वैन घटनास्थल पर भेजे गए हैं. अभी प्राथमिकता घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की है. इसके साथ और बचाव का काम जारी है. इसके साथ ही उसने बताया कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु हालात पर नजर बनाए हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है. मुआवजे का ऐलान

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे में मरने वालों को 2 लाख, गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

Photo: Twitter

Exit mobile version