Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हिमाचल में हुआ मतदान, PM ने किया ट्वीट- सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें

Shimla: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. वोट शाम 5 बजे तक डाले जा सकेंगे. वोटिंग के पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है. मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें. आपको बता दें कि राज्य के सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है.

मैदान में 62 विधायकों सहित 337 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, 10 मंत्री, आठ मुख्य संसदीय सचिव, विधानसभा के उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और एक दर्जन से ज्यादा पूर्व मंत्री समेत अन्य चुनावी मुकाबले में हैं.

मतदान को लेकर 11,500 हिमाचल पुलिस के जवान, 6400 होमगार्ड, पैरामिलिट्री की टुकड़ियां सुरक्षा के लिए मौजूद हैं.

Exit mobile version