Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नवी मुंबई में 4 संदिग्धों के दिखने के बाद हाई अलर्ट, जांच में जुटी नेवी-एटीएस

नई दिल्ली: नवी मुंबई के उरन इलाके में सेना की वर्दी में चार संदिग्धों के देखे जाने की खबर के बाद पुलिस और एटीएस अलर्ट हो गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. स्कूली छात्रों ने पुलिस को बताया कि चार लोग आर्मी की ड्रेस में कंधे पर कुछ लादे हुए थे. इस बात की जानकारी मिलने के बाद नवी मुंबई पुलिस और एटीएस अलर्ट हो गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, रायगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा सभी पश्चिमी नेवी कमांड हाई अलर्ट पर है. उरन में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

हाई अलर्ट के बाद सभी कोस्टल इलाकों के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, कॉम्बिंग ऑपरेशन किया जा रहा है. मुंबई के सबसे वीआईपी इलाके मालाबार हिल की तरफ जाने वाले कोस्टल रोड पर पुलिस का बंदोबस्त बढ़ा दिया गया है.

इन नंबरों पर दें पुलिस को जानकारी
मुंबई पुलिस ने कुछ फोन नंबर जारी किए हैं, जिन पर लोग इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी दे सकते हैं. ये नंबर हैं- 022-22852885, 022-22856817, 022-22851093.

Exit mobile version