Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हाजी अली दरगाह में महिलाओं के जाने पर लगी पाबंदी हटी

मुंबई: हाजी अली दरगाह में महिलाओं के जाने पर लगी पाबन्दी को हटाने का बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब महिलाएं भी दरगाह में उस मजार तक जा सकेंगी जहां हाजी अली दफ्न हैं. वहीं दरगाह के ट्रस्ट ने इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है.
गौरतलब है कि हाजी अली ट्रस्ट महिलाओं की एंट्री का विरोध कर रहा था. ट्रस्ट का कहना था कि महिलाओं का मुस्लिम धर्मगुरूओं की कब्र के करीब जाना घोर पाप है. साथ ही साथ ट्रस्ट ने बताया कि कब्र के करीब हमेशा काफी भीड़ होती है. ऐसे में महिलाएं वहा महफूज नहीं मानी जाती. इसी वजह से हमेशा से उनके लिए अलग इंतजाम किए गए हैं.

Exit mobile version