Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हरियाणा सरकार का फैसला, गुड़गांव का नाम अब गुरुग्राम

नई दिल्ली: हरियाणा राज्य के ‘कॉरपोरेट हब’ के रूप में प्रसिद्ध गुड़गांव जिले का नाम बदला जाएगा. गुड़गांव का नया नाम गुरुग्राम होगा. इसके साथ ही मेवात का नाम भी बदल जाएगा और अब इसे नूंह नाम से जाना जाएगा. हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने यह फैसला किया है.

हरियाणा सरकार ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम किया जा रहा है.

सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल भी खड़े करने शुरू कर दिए हैं. राज्य के कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वे सिर्फ नाम ही बदलते रहेंगे या फिर विकास के लिए भी कुछ करेंगे. उन्होंने कहा कि गुड़गांव आज दुनियाभर में मशहूर है और इसका नाम बदल देने से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी.

Exit mobile version