Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कृषि से जुड़े विधेयकों को किसान विरोधी बताते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया मंजूर

New Delhi: शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने गुरुवार शाम को केंद्रीय मंत्री परिषद से इस्तीफा दे दिया था.

राष्ट्रपति कोविंद ने नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.

दरअसल मानसून सत्र में लाए गए कृषि से जुड़े विधेयकों को किसान विरोधी बताते हुए हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री मोदी को सौंपे इस्तीफे में अपनी पार्टी और किसानों को एक दूसरे का पर्याय बताया है. कहा है कि, किसानों के हितों से उनकी पार्टी किसी तरह का समझौता नहीं कर सकती.

Exit mobile version