Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गुजरात: द्वारका में मंदिर के झंडे पर गिरी बिजली, झंडे के दंड को नुकसान

द्वारका/अहमदाबाद: देवभूमि द्वारका जिले के यात्राधाम द्वारका में मंगलवार सुबह से ही बारिश हो रही है। तेज बारिश के बीच जगतमंदिर का झंडा आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है।

झंडे पर बिजली गिरने का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों का मानना है कि इस घटना को टालने वाले भगवान द्वारकाधीश जी ही थे। स्वाभाविक रूप से अगर यह बिजली मंदिर के आसपास के रिहायशी इलाके में गिरती तो जानमाल का नुकसान हो सकता था।

मंदिर के झंडे पर बिजली गिरने से झंडे को मामूली क्षति हुई है। खास बात यह है कि द्वारकाधीश मंदिर के ऊपर फहराने वाले झंडे का विशेष धार्मिक महत्व है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह पहली बार है जब मंदिर के आसपास बिजली चमकी है।

द्वारका के एसडीएम भटेरिया ने बताया कि आज दोपहर मंदिर की चोटी पर लहराते झंडे पर बिजली गिरी। जिसके परिणामस्वरूप ध्वज दंड को सामान्य क्षति हुई है। मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Exit mobile version