Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गुजरात और हिमाचल चुनाव में भाजपा की जीत

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा की 182 सीटों और हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के नतीजों में भाजपा ने दोनों ही राज्यों में जीत हासिल की है.

182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में बीजेपी ने 99 सीटें जीती हैं जबकि बहुमत के लिए 92 सीटों की ही जरूरत है. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने 80 सीटें जीती हैं जिसमें 77 सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं. राज्य में साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 61 सीटें हासिल हुई थीं.

वही हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है. राज्‍य में बीजेपी अब तक 44 सीटें जीत चुकी है. कांग्रेस 19 सीटें जीत चुकी है और 2 अन्‍य पर आगे चल रही है. हालांकि पार्टी प्रदेश इकाई अध्यक्ष को अपनी विधानसभा में हार का सामना करना पड़ा, जबकि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और निवर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की विधानसभा पर अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप जीत दर्ज की है.

 

Exit mobile version